क्या आपने कभी नोटिस किया है, अगर आप इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट पर बार-बार विजिट करते हैं! तो अगली बार उस वेबसाइट पर जाना बहुत ही आसान हो जाता है! वेबसाइट एक क्लिक में ही ओपन हो जाती है! और इतना ही नही वह पेज भी ओपन हो जाता है जिस पर पहली बार में विजिट किया गया था!
खासकर ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर ऐसा हमेंशा होता है की हम जिस सामान को बार बार सर्च किये रहते हैं! या जिस सामान को सर्च करके वेबसाइट का पेज छोड़े रहते हैं! अगली बार वही सर्च पेज हमे तुरंत मिल जाता है! अब आप लोग सोच रहे होंगे, हाँ ऐसा होता तो है! पर आप लोगो को ये नही पता की ऐसा क्यों होता है! तो चलिए आज मै आप लोगो को बताती हूँ की ऐसा क्यों होता है! दरअसल ये कूकीज की वजह से होता है! आइये अब जानते हैं की कूकीज क्या होता है!
Cookies क्या होता है ?
जब आप कोई भी वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलते हैं तो ब्राउज़र उसकी जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर में एक फाइल के रूप में सेव कर देता है! जैसे आपने कौन सा Keyword इस्तेमाल किया, कौन सी वेबसाइट पर कितना कितना टाइम व्यतीत किया! कौन- कौन सी वेबसाइट खोली आदि! इस तरह की जानकारी हमारे कंप्यूटर एवम मोबाइल के रोम (ROM) में रख दी जाती है! यह फाइल .txt के रूप में होती है! इसे ही कूकीज फाइल कहते हैं!
Cookies क्यों होती है Store ?
Cookies के स्टोर होने का फायदा वेबसाइट के साथ-साथ यूजर को भी होता है! यूजर के एक्शन और उसकी प्राइमरी जरुरतों को याद रखने में कूकीज ही वेबसाइट की मदद करती है! कूकीज लम्बे समय तक बनी रहती है!
इसका इस्तेमाल यूजर के ब्राउज़िंग एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए किया जाता है! इसके साथ ही यूजर की जरुरत और उसकी पसंद की चीज़े सेव करने में इस्तेमाल किया जाता है! किसी वेबसाइट पर यूजर के बेहतरीन Experience के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जाता है!
इसके इस्तेमाल से यूजर को सहूलियत मिलती है किसी वेबसाइट को बार बार विजिट करने की स्थिति में उसे बार बार अपनी जानकारी दर्ज नही करनी पड़ेगी! उसकी जानकारी पहले से ही सेव रहती है!
कूकीज के प्रकार:-
Cookies पांच प्रकार के होते हैं! और सबके अलग-अलग कार्य होते हैं!
- सत्र कुकीज़ (Session Cookies): ये कुकीज़ एक वेब सत्र के दौरान उत्पन्न होती हैं और सत्र के समापन के साथ हट जाती हैं। इन्हें इस्तेमाल करते समय, जब आप वेबसाइट पर कोई कार्रवाई करते हैं, तो वह आपको अगली पृष्ठ पर पहुंचाने के लिए पहचान करती हैं।
- स्थाई कुकीज़ (Persistent Cookies): ये एक वेबसाइट के द्वारा आपके कंप्यूटर पर स्थाई रूप से रखी जाती हैं। इन्हें वेबसाइट आपको अगले बार किसी प्रकार की अनुभव सुविधा या प्रशासनिक कार्यों के लिए पहचानने के लिए उपयोग करती है।
- थर्ड पार्टी कुकीज़ (Third-party Cookies): ये वह वेबसाइट उत्पन्न करता है जिससे आप वर्तमान में सत्र में हैं, लेकिन यह उपकरण उपयोगकर्ता के अन्य वेबसाइटों पर विजिट करते समय भी सूचना जमा कर सकता है।
- फर्स्ट पार्टी कुकीज़ (First-party Cookies): ये उसी डोमेन से उत्पन्न होती हैं जिस पर उपयोगकर्ता वर्तमान में सत्र में हैं।
- सुरक्षा कुकीज़ (Secure Cookies): ये संकेतिक रूप से एन्क्रिप्टेड होती हैं और केवल SSL/TLS सत्रों के दौरान ट्रांसमिट की जाती हैं।
इनके अलावा भी कई और प्रकार की कुकीज़ हो सकती हैं, जो विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती हैं जैसे कि विजिटर अनुभव को बेहतर बनाना, ऑनलाइन विज्ञापनों को निर्देशित करना, और साइट की गुणवत्ता को बढ़ाना
कूकीज के फायदे:-
- इससे हमारे समय और डेटा की बचत होती है!
- इन्टरनेट पर कार्य के दरम्यान यदि आपका ब्राउज़र अचानक से बंद हो जाये तो दोबारा Reopen करने पर उसे Restore कर देता है यह फायदे भी कूकीज से ही प्राप्त होते हैं!
- यदि हम किसी वेबसाइट पर लॉग इन करते हैं तो कूकीज हमारे आईडी और पासवर्ड को सेव कर लेता है! और दुबारा वो वेबसाइट ओपन करने पर हमे Relogin नही करनी पड़ती है!
- इसका आकर बहुत कम यानि 4KB का होता है! जिस वजह से ये हार्ड ड्राइव में जादा जगह नही लेता!
- Shopping Site पर हमे जो प्रोदुद्क्ट चाहिए उस तक हम आसानी से पाच जाते हैं!
कूकीज के नुकसान:-
- कूकीज से बहुत जादा नुकसान तो नही हैं बस एक ही नुकसान है और वह ये है की आपका आईडी पासवर्ड सेव रहता है! यदि हैकर तक यह सुचना पहुच गयी तो वह आपको नुकसान हो सकता है!
- ऑनलाइन आपसे ठगी की जा सकती है क्युकी आपके कार्ड का नंबर और Expiry Date कूकीज में Store रहता है! केवल OTP की मदद से आपके पैसे चुराए जा सकते हैं!
- कूकीज की फाइल कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में सेव रहती है यदि कंप्यूटर में जगह कम है तो इसलि वजह से आपका कंप्यूटर स्लो भी हो सकता है!
निष्कर्ष (Conclusion):-
हेल्लो दोस्तों आज आप लोगो को कूकीज के बै में जानकारी मिली! अब आप लोगो को पता चल गया होगा की ब्राउजर पर आप लोगो का देता कैसे सेव रहता है! अगर आप लोगो को ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें !
धन्यवाद/Thanks
How to check recent activity in computer
Best Trick For Pen Drive Format
I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is attractive your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again as exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike
Thanks
I loved as much as you will receive carried out right here The sketch is tasteful your authored subject matter stylish nonetheless you command get got an edginess over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come further formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield this hike
Nice blog here Also your site loads up very fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my site loaded up as quickly as yours lol
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
very informative articles or reviews at this time.
Hi, I’m Jack. Your website has become my go-to destination for expert advice and knowledge. Keep up the fantastic work!
Hey, I’m Jack. Your blog is a game-changer! The content is insightful, well-researched, and always relevant. Great job!
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
Your writing is a true testament to your expertise and dedication to your craft. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your explanations. Keep up the phenomenal work!