
हेल्लो दोस्तों आज मै आप लोगो को बताउंगी की आप लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डेटा को हाईड करके कैसे रख सकते हैं! आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल डेटा को किसी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर नही करना चाहता! कोई भी नही चाहता की उसकी पर्सनल जानकारी किसी और के हाथ लगे! आप लोग घर से ही Office, Bank या School का कोई भी काम कर रहे हैं! तो आपका लैपटॉप कोई और भी छू सकता है या Use कर सकता है ये तो आम बात है! और ऐसे में आपको डर लगा रहता है की आपकी Personal या Important डेटा उसके हाथ ना लग जाये!
बहुत लोगो को पता होगा की अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फाइल को कैसे हाईड करके रखा जाता है! जिन लोगो को पता है वो लोग तो बिल्कुल फ्री रहते हैं! की उनका डेटा बिल्कुल सेफ है! लेकिन जिन लोगो को नही पता उन लोगो को डर लगा रहता है की उनका डेटा किसीके हाथ ना लग जाये! पर अब डरने की कोई बात नही है! आज मै आप लोगो को एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताउंगी जिससे आप लोग अपने डेटा और फाइल को हाईड कर सकते हैं और सेफ रख सकते हैं!
File ya Folder को Hide कैसे करे?
दोस्तों अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर को Hide करना बहुत आसान है! आप मिनटों में अपने फाइल या फोल्डर को हाईड कर सकते हैं! इसके लिए आपको मेरे बताये हुए कुछ Steps को Follow करना होगा! चलिए हम आपको बताते हैं की आप अपने फाइल या फोल्डर को कैसे हाईड कर सकते हैं!
फाइल या फोल्डर को हाईड करने का तरीका:-
File या Folder को Hide करने के लिए निम्न्लिखित Steps को Follow कीजिये-
Step: #1-
आप जिस भी File ya Folder को हाईड करना चाहते हैं उस पर Right Click कीजिये! Right Click करने के बाद आपके सामने एक List ओपेन हो जायेगा! उसके बाद आप लिस्ट में निचे दिए हुए Properties ऑप्शन पर Click कीजिये!

Step: #2-
Properties पर Click करने के बाद आपके सामने एक और List open हो जायेगा! उस लिस्ट में आपको Hidden पर Tick करना है! उसके बाद OK पर Click करना है!

Step: #3-
इन सारे Steps को Follow करने के बाद आपका फाइल हाईड हो जायेगा!
लेकिन आगर इन सारे Steps को Follow करने के बाद भी आपका फाइल या फोल्डर पूरी तरह Hide नही होता है! धुंधला दिखाई दे रहा है! तो हो सकता है आपके कंप्यूटर में Show hidden file, folders Or Drivers पर Tick लगा हो! अगर आपने इस वाले Option को Activate या Enable का रखा है तो आपकी फाइल Hide होने के बाद भी दिखाई देगी! Hide की हुई फाइल दिखाई ना दे इसलिए आपको इस Option को Off करना होगा!
कंप्यूटर में Show hidden File, Folders Or Drivers को कैसे Off करें?
Show Hidden File, Folders Or Drivers ऑप्शन को हाईड करने के लिए आपको कुछ Steps फॉलो करने होंगे!
Step: #1-
आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Control Panel ओपेन करना होगा! इसके लिए आपको Keyboard के Start Button को Press करना होगा! और Search Option में Control Panel टाइप करना होगा!

Step: #2-
अब आपको Control Panel पर क्लिक करना है! क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार दिखाई देगा!

Step: #3-
अब आपको File Explorer Option पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद एक और लिस्ट Open हो जायेगा! जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा!

Step: #4-
अब आपको View Tab पर Click करना है! उसके बाद Don’t show hidden file, folders or driver पर Click करना है!
अब आप देख पाएंगे की आपका फाइल या फोल्डर हाईड हो चूका है! इस तरह आप किसी भी फाइल या फोल्डर को हाईड कर सकते हैं!
कंप्यूटर में Hide फाइल या फोल्डर को Show कैसे करें?
Friends अब हमे जरुरत पड़ती है की हाईड की हुई फाइल को Show कैसे कराए! ये भी बहुत आसन काम है! इसके लिए आपको ठीक उल्टा प्रोसेस करना होगा! सबसे पहले आप Control Panel में मौजूद Folder Explorer Option को Open करना है! जब आपको फोल्डर Hide करना था तो आपने Don’t show file, folders or drivers वाले Option पर Click किया था! तो Show कराने के लिए उसके निचे मौजूद Show hidden file, folders or drivers वाले Option पर Tick करके OK बटन पर Click करना होगा! अब वो फोल्डर दिखने लगता है पर अभी वो धुंधला दिखता है! अब आपको उस फाइल या फोल्डर पर Right Click करना है और Properties पर क्लिक करना है और Hidden को Untick कर देना है! उसके बाद Ok पर Click करना है! अब आपका फाइल या फोल्डर साफ-साफ दिखाई देने लगेगा! अब आपका Hidden File Show करने लगेगा!
निष्कर्ष (Conclusion):-
Friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की आप अपने कंप्यूटर में डेटा को अदृश्य तरीके से डेटा को कैसे सेव रख सकते हैं! आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें|
धन्यवाद/ Thanks
कंप्यूटर की सारी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में!
बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाये?