हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं WhatsApp के New Features के बारे में! आज हम आप लोगो को Intresting और बहुत ही Important वाट्सऐप के New Features के बारे में बतायेंगे जिसके बारे में सायद ही आप लोग जानते होंगे! दोस्तों हमे उम्मीद है आज के इस पोस्ट में बताये गये Features के बारे में जानकर बहुत खुश होने वाले हैं आप लोग!
आज के समय में लगभग 500 मिलियन से भी जादा लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं! और सब लोग इसके Privacy और Features के बारे में जानने के लिए हमेसा Excited रहते हैं! हर कोई चाहता है की उसे जादा से जादा Privacy के बारे में पता हो! सब लोग अपने WhatsApp में Privacy लगा कर उसे Use करना चाहते हैं!
दोस्तों Meta ने कुछ Features लाँच किये हैं आइये जानते हैं वो Features क्या हैं
मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट:-
दोस्तों अब वो फीचर आ गया है जिसका हमे सालों से इंतजार था! अब आप लोग एक ही WhatsApp को 4 अलग-अलग डिवाइस में भी चला सकते हैं! इसके लिए आपको अपने Primary Devise के साथ Secondary Devise को लिंक करना है! उसके बाद आप आराम से अलग-अलग फ़ोन में एक ही WhatsApp को Use कर सकते हैं! वैसे ये फीचर Typical Parents और Possessive Lovers के लिए बहुत ही काम का है! अब Parents अपने बच्चो का WhatsApp यूज कर सकते हैं उन पर नजर रख सकते हैं! और Lovers भी एक दुसरे पर नजर रख सकते हैं!
चैट लॉक (Chat Lock):-
चैट लॉक एक बहुत ही अच्छा Feature है! खास कर Lovers के लिए तो ये किसी संजीवनी बूटी से कम नही है! आप लोग किसी Special Person से चैट करते हैं और आप लोगो को डर लगा रहता है की कही ये चैट कोई पढ़ ना ले कोई देख ना ले! इस चीज़ का डर हमेसा लगा रहता है! और चैट कोई ना पढ़ ले इसके लिए आप लोगो को पूरा WhatsApp ही लॉक करना पड़ता था! लेकिन अब डरने की कोई बात नही है! और अब आप लोगो को पूरा WhatsApp Lock करने की भी जरुरत नही है! आप लोग Particular किसी एक चैट को भी लॉक और हाईड कर सकते हैं! आइये जानते हैं कैसे चैट लॉक होगा!
जिस चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उसके प्रोफाइल डिटेल पर जाना होगा! उसके बाद थोडा Scroll करने के बाद आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑन करना है! और अपना फिंगर Add करना है! अब आपका चैट लॉक हो जायेगा और हाईड भी! इस चैट को ओपेन करने के लिए जब आप WhatsApp ओपेन करेंगे तो स्क्रीन को थोड़ा स्क्रॉल करें उसके बाद आपको लॉक किया हुआ चैट देखेगा!
इस तरह आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं और ओपेन कर सकते हैं!
इडित मेसेज (Edit Message):-
Edit Message भी बहुत ही कमाल का फीचर है! इसकी मदद से आप भेजे गये मेसेज को भी चेंज कर सकते हैं! पहले जब गलत मेसेज सेंड हो जाता था तो उसे सही नही किया जा सकता था डिलीट ही करना पड़ता था! लेकिन अब उसे आप लोग सुधारने के लिए इडित कर सकते हैं! इडित करने के लिए आपको उस मेसेज को टैप करके रखना होगा जिसे आप इडित करना चाहते हैं! उसके बाद Three Dots पे क्लिक करें और Edit मेनू ऑप्शन को सेलेक्ट करें! और अपने मेसेज को चेंज करें और टिक वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें! आपका मेसेज इडित हो जायेगा! लेकिन ध्यान रहे आप अपने मेसेज को सिर्फ 15 मिनट तक ही इडित कर सकते हैं! और मेसेज के साथ Edited मेसेज का टैग भी दिखेगा!
Screen Sharing During Video call:-
पहले आप लोगो को अपने फ़ोन में कुछ समझ नही आता था तो किसीसे कुछ पूछने में Problem होती थी! अब आप लोग आसने से विडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं! अपने Phone के Screen को विडियो कॉल पे किसीको भी दिखा सकते हैं!
Hide Blue Tick:-
दोस्तों कभी-कभी हम बिजी होते हैं और हम किसीका मेसेज Seen करने के बाद भी उसको Reply नही दे पाते! तो उस टाइम सामने वाले इन्सान को लगता है की हम उसे Ignore कर रहे हैं! और हमे खुद भी Awkward फील होता है! लेकिन अब टेंशन की कोई बात नही है अब आप लोग Blue Tick को हाईड कर सकते हैं जिससे किसीको भी पता नही चलेगा की आप उसका मेसेज सीन किये या नही! Blue Tick को हाईड करने के लिये आपको WhatsApp के Three Dots पे क्लिक करके सेटिंग पर जाना है! और उसके बाद Privacy वाले ऑप्शन में जाना है और फिर Read receipts का ऑप्शन मिलेगा उसे Off कर दीजिये! उसके बाद आपका Blue Tick Off हो जायेगा! अब आप किसीका मेसेज Seen भी कर लेंगे तो उसे पता नही चलेगा!
Online Status Hide:-
दोस्तों WhatsApp में ऐसा फीचर आया है जिससे आप ऑनलाइन रहेंगे फिर भी ऑनलाइन शो नही होगा! किसीको पता नही चल पायेगा की आप ऑनलाइन हो! ऑनलाइन स्टेटस हाईड करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा उसके बाद Privacy में जाना होगा! वहा आपको Last seen and online का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है! उसके बाद आप अपने जरुरत के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और ऑनलाइन स्टेटस को हाईड कीजिये!
निष्कर्ष (Conclusion):-
हेल्लो दोस्तों आज आप लोग WhatsApp के नये और Amazing Features के बारे जानें! हमे कमेंट करके जरुर बताइयेगा आपको इन Features के बारे में पहले से पता था या नही! अगर आप लोगो को ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा!
धन्यवाद/Thanks
Delete Any File or Folder Without Sending Recycle Bin
I just could not leave your web site before suggesting that I really enjoyed the standard information a person supply to your visitors Is gonna be again steadily in order to check up on new posts
Welcome and again welcome..
What i do not realize is in fact how you are no longer actually much more wellfavored than you might be right now Youre very intelligent You recognize thus considerably in relation to this topic made me in my view believe it from numerous numerous angles Its like men and women are not fascinated until it is one thing to do with Lady gaga Your own stuffs excellent All the time handle it up
I just like the helpful information you provide in your articles
Nice blog here Also your site loads up very fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my site loaded up as quickly as yours lol