Processor Meaning in Hindi

हेलो दोस्तों आज का Topic है (Processor Meaning in Hindi) प्रोसेसर को हिंदी में क्या कहते हैं? प्रोसेसर का क्या काम है? आप लोगो के मन में प्रोसेसर को लेकर जो भी Confusion है आज वो सब Clear हो जायेगा! आइये जानते हैं प्रोसेसर क्या होता है?

वैसे तो हम सभी कंप्यूटर यूजर, प्रोसेसर के बारे में तो जानते ही होंगे, Computer का दिमाग प्रोसेसर को कहते है, प्रोसेसर को हम बोल चाल की भाषा में CPU (Central Processing Unit) भी कहते है !

बिना प्रोसेसर के Computer की कल्‍पना नहीं की जा सकती, प्रोसेसर को कई नामों से जाना जाता है, जैसे

  • Central Processor
  • Micro Processor
  • Mini Processor

ये सारे प्रोसेसर CPU के नाम से जाने जाते है! अब आप लोग ये मत सोचना की प्रोसेसर को हिंदी में क्या कहते हैं! प्रोसेसर का कोई हिंदी नाम नहीं होता इसे Processor और C.PU के नाम से ही जानते हैं!

Processor क्या होता है?

जैसाकी मै पहले बता चुकी हूँ की प्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग होता है! और इसके बिना कंप्यूटर पर कोई भी काम करना नामुमकिन है! यह बात इतने दावे के साथ इसलिए कह सकते हैं क्योंकि वो प्रोसेसर ही होता है जो कंप्यूटर के अंदर की सारी गतिविधियों पर नजर रखता है! आसान भाषा में कहे तो प्रोसेसर ही कंप्यूटर को Control करता है!

प्रोसेसर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें !

What is processor?

निष्कर्ष (Conclusion):-

आज आप लोगो को प्रोसेसर के बारे में पता चला उम्मीद करती हूँ की आप लोगो को पोस्ट अच्छी लगी होगी! और समझ भी आयी होगी! अगर आप लोग हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमे बताएं! हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या को दूर करने की! आप लोगो को ये पोस्ट यूज़फुल लगाई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें!

धन्यवाद/ Thanks

Projector kya hot hai

29 Replies to “Processor Meaning in Hindi

  1. The degree of my admiration for your work is as substantial as your own sentiment. Your visual display is tasteful, and the authored content is stylish. However, you appear apprehensive about the possibility of delivering something that may be viewed as questionable. I believe you’ll be able to rectify this matter efficiently.

  2. Just wish to say your article is as surprising The clearness in your post is just cool and i could assume youre an expert on this subject Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please keep up the enjoyable work

  3. Your blog is a true gem in the world of online content. I’m continually impressed by the depth of your research and the clarity of your writing. Thank you for sharing your wisdom with us.

  4. Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.

  5. I used to be recommended this blog by my cousin. I am now not certain whether or not this publish is written via him as nobody else realize such precise approximately my problem. You are incredible! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *