Old Laptop को Speed Booster Machine कैसे बनाएं?

हैलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं की पुराने Laptop की स्पीड को कैसे बढ़ाएं! पुराना Laptop का स्लो हो जाना नार्मल है! लेकिन नया Laptop लेना बहुत महंगा होता है! पुराना Laptop इतना स्लो हो गया है की उस पर काम नहीं कर सकते और नया इतना महंगा होता है की ले नहीं सकते! आपको इस समस्या से निकालने के लिए मै हूँ न! मै आप लोगो को कुछ ऐसे Tips बताउंगी जिसके बाद आपका पुराना स्लो Laptop Booster Machine बन जायेगा!

Slow laptop की Speed कैसे बढ़ाएं:-

आज मै आप लोगो को 10 Practical Tips बताउंगी जिससे आप लोगो की Laptop की स्पीड फ़ास्ट हो जाएगी!

1. SSD Upgrade करें:-

  • HDD की जगह SSD लगाएं → Boot Time और App Launching 4 से 5 गुना तेज हो जायेगा!
  • Example: 256GB SSD सिर्फ ₹1500-₹2000 में मिल जाती है।

2. RAM बढ़ाएँ:-

  • अगर आपके लैपटॉप का RAM, 4GB है तो इसे Upgrade करें! और काम से काम 8GB तक बढ़ाएं!
  • इससे Multitasking और Browsing performance बढ़ जाती है।

3. Windows Fresh Install या Clean Reset:-

  • Old OS में बहुत junk files होती हैं
  • Windows 10/11 का fresh installation या Reset this PC option use करें

4. Startup Apps को Disable करें:-

  • Ctrl + Shift + Esc → Task Manager → Startup Tab
  • Unnecessary programs disable करें → Boot time कम होगा।

5. Lightweight Software और Browser Extensions Use करें:-

  • Chrome की जगह Microsoft Edge या Brave use करें!
  • Extensions कम रखें, unnecessary plugins हटाएँ!

6.Disk Cleanup और Temporary Files Delete करें:-

  • Win + R → temp और %temp% delete करें!
  • Disk Cleanup tool या Storage Sense enable करें!

7.Power Settings को High Performance पर Set करें:-

  • Control Panel → Power Options → High Performance
  • इससे CPU performance full power पर चलेगा।

8. Background Apps और Services Disable करें

  • Settings → Privacy → Background Apps → Off करें।
  • Services.msc में unnecessary services stop करें (carefully

9. Cooling System साफ करें (Overheating रोकें)

  • Dust जमा होने से Laptop slow हो जाता है।
  • Cooling pad use करें या fan साफ करें

10. Linux Install करें (अगर सिर्फ Browsing/Basic काम करना है)

  • Old hardware में Linux Mint या Ubuntu बहुत fast चलता है।

Bonus Tips

  • Driver updates करें।
  • BIOS update check करें।
  • External SSD से भी Boot कर सकते हैं

Conclusion

  • नया Laptop खरीदने से पहले ये tips आज़माएँ।
  • SSD + RAM upgrade सबसे effective combo है।

How to Check Internet speed

Algorithm kya hai?

Computer Virus kya hai?

Cookies File kya hoti hai?

All Shortcut Keys of MS Word

How to check recent activity in computer

Best Trick For Pen Drive Format

Projector kya hot hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *