Laptop और PC में Screenshot कैसे लें?

हेल्लो दोस्त्तो आज हम लोग बात करेंगे की हम लोग Laptop और PC में Screenshot कैसे ले सकते हैं! स्मार्ट फ़ोन में तो हम लोग Screenshot अक्सर लेते रहते हैं! जब हम लोग को स्क्रॉल कर रहे होते हैं तो हम लोगो को कोई अच्छी Image, Post या कोई भी अच्छी चीज़ दिखती है तो हम लोग उसका Screenshot ले लेते हैं! लेकिन जब हम लोग Laptop या PC पर काम कर रहे होते हैं और हमे किसी चीज़ का स्क्रीनशॉट लेना होता है तो हमारे लिए समस्या हो जाती है क्योकि हमे ये नही पता होता है की लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है! तो आज मै आप लोगो के इस समस्या को दूर कर देती हूँ! आज मै आप लोगो को बताउंगी की आप लोग Laptop और PC में Screenshot कैसे ले सकते हैं!

आज मै आप लोगो को 5 ऐसे Tricks बताउंगी जिसकी सहायता से आप सेकेंडो में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं! आइये जानते हैं वो Tricks कौन-कौन से हैं!

Print Screen Button:-

Print Screen Button स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका होता है! ये बटन Top Keys में Right Side होता है! आपको जिस भी Page का स्क्रीनशॉट लेना हो उसे ओपेन कीजिये और Print Screen Button को Press कीजिये! स्क्रीनशॉट आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जायेगा! अब आप इसे MS Word या Paint में Paste कर दीजिये! Paste करने के लिए आपको Ctrl+V का इस्तेमाल करना होगा!

Windows Key+ Print Screen:-

ऊपर वाला Method और ये, दोनों एक जैसे ही हैं! बस फर्क इतना है की आपको Windows Key और Print Screen दोनों एक साथ प्रेस करना होगा! जिस पेज का Screenshot लेना हो उसे ओपेन कीजिये और Windows Key और Print Screen को प्रेस कीजिये उसके बाद Paint में Paste कर दीजिये!

Alt+ Print Screen:-

ये भी उपर वाले Method की तरह ही है! आप Alt के साथ Print Screen को प्रेस करके भी Screenshot ले सकते हैं! और MS Word या Paint में Paste कर सकते हैं!

Snip & Sketch Tool:-

ये Method बाकी सबसे थोडा अलग है! और ये ट्रिक Windows 10 के लिए है! इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको Windows +Shift+ S को प्रेस करना होगा! ऐसा करने से यह आपकी स्क्रीन की Light को कम कर Mouse को Point कर देगा! और एक मिनी मेन्यू ओपेन हो जायेगा! जिसमे रेक्टेंग्यूंलर, फ्री-फॉर्म , विंडो और फुल स्क्रीन कैप्चर का विकल्प शामिल होगा! इसमें से आप कुछ भी सेलेक्ट करके विंडो का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं|

निष्कर्ष (Conclusion):-

हेल्लो दोस्तों आज आप लोगो ने सिखा की लैपटॉप और कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं! उम्मीद करती हूँ आप लोगो को ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और समझ भी आया होगा! अगर आप लोगो को मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा! और कमेंट करके जरुर बताइयेगा!

धन्यवाद/Thanks

How to create Password Reset Disk with Pen Drive

Best Trick For Pen Drive Format

Projector kya hot hai

6 Replies to “Laptop और PC में Screenshot कैसे लें?

  1. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

  2. Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast

  3. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *