इसमें कोई दो राय नहीं है की Google Map ने आपकी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है! आपको दुनिया के किसी भी कोने में जाना हो आप उसका रास्ता गूगल मैप से पूछ सकते हैं वो आपको कभी निराश नहीं करता! Google Map दुनिया में सबसे ज्यादा उसे किये जाने वाले ऐप में से एक है! लेकिन क्या आप ये जानते हैं की आप Google Map को बिना इंटरनेट के भी यूज़ कर सकते हैं! आइये जानते हैं कैसे?
Google Map:-

जब इंटरनेट सही रहता है तब तो आपको मैप से रास्ता देखने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है! लेकिन कभी-कभी हम ऐसी जगह चले जाते हैं जहा इंटरनेट की बहुत समस्या होती है! तब आपको उस टाइम समझ नहीं आता की आगे क्या करें कैसे जाएँ! लेकिन मेरे होते हुए आप लोगो को टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है! मै आप लोगो के लिए एक ऐसी ट्रिक लेके आयी हूँ जिससे आप लोग कभी प्रॉब्लम में नहीं फसेंगे! इंटरनेट ना होने पर भी आप आसानी से अपने मंजिल तक पहुंच पाएंगे!
Google Map को ऐसे करें ऑफलाइन यूज़ :-
आइये Step By Step बिना इंटरनेट रास्ता देखना सीखते हैं!
Step-1:-
सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट पर Google Map को ओपन कर लीजिये! ध्यान रहे इस टाइम डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो! और Google Map में Sign In हो!
Step-2:-
अब जहा आपको जाना है वो लोकेशन सर्च करें! निचे More ऑप्शन होगा उस पर टैप करें!
Step-3:-
इसके बाद Download Offline Map का ऑप्शन आएगा उस पर टैप करें और Download कर लें! अब आप बिना इंटरनेट के भी उस लोकेशन तक पहुंच जायेंगे जहा की लोकेशन आपने डाली है! ध्यान रहे की बिना इंटरनेट के आपको कहा कितनी ट्रैफिक है इसकी जानकारी नहीं मिलेगी!
Google Map पर ऐसे सेव करें कई लोकेशन:-
- अपने फ़ोन में गूगल मैप खोले!
- वह लोकेशन खोले जिसे आप गूगल मैप में सेव करना चाहते हैं!
- आपको लोकेशन के निचे सेव बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें!
- अब आप Favourites, Want to Go, Travel Plans में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं!
- इस तरह आप गूगल मैप में लोकेशन सेव कर सकते हैं!
निष्कर्ष(Conclusion):-
हेलो दोस्तों तो आज अपने जाना की आप लोग बिना इंटरनेट के गूगल मैप पर लोकेशन कैसे देख सकते हैं! अब आप लोग आसानी से कही भी जा सकते हैं इंटरनेट ना हो तो भी लोकेशन का कोई टेंशन नहीं! आप लोगो को ये पोस्ट कैसी लगी comment करके जरूर बताइयेगा! और अपने दोस्तों को भी शेयर करियेगा!
धन्यवाद/Thanks
How to check recent activity in computer
Best Trick For Pen Drive Format