Delete Any File or Folder Without Sending Recycle bin

दोस्तों हम सब जानते हैं की Recycle Bin क्या होता है! और इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है! Recycle Bin एक ऐसी डायरेक्टरी है जहा से हम अपनी Delete की हुई File को Restore करते हैं!

जब हम किसी भी फाइल को डिलीट करते हैं तो वह Delete होने के बाद Recycle Bin में चली जाती है! और हम चाहे तो दुबारा Recycle Bin से फाइल को Restore कर सकते हैं! लेकिन अगर आप नही चाहते की आपकी Deleted फाइल या फ़ोल्डर्स Recycle Bin में जाये! आप अपने फाइल और फ़ोल्डर्स को Permanently Delete करना चाहते हैं! तो आज मै आप लोगो को दो तरीके (Method) बताउंगी जिससे आप अपने फाइल या फोल्डर्स को बिना Recycle Bin में भेजे Permanently Delete कर सकते हैं! और आपको Recycle Bin में जाकर फाइल को डिलीट नही करना पड़ेगा!

Recycle Bin में भेजे बिना फाइल कैसे Delete करें?

कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना Recycle Bin में भेजे डिलीट करना बहुत आसान है! आप दो तारीके से फाइल को बिना Recycle Bin में भेजे डिलीट कर सकते हैं! तो आइये जानते हैं फाइल को Direct Permanently Delete कैसे करें!

Method: #1-

Shortcut Key के द्वारा Delete करना:-

  • सबसे पहले आप उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप Permanently Delete करना चाहते हैं!
  • अब आप Shift के साथ Delete बटन Press कीजिये!
  • अब आपके सामने निचे दिए हुए Image की तरह एक लिस्ट Open होके आएगी! आपको Yes ऑप्शन पर Click करना है!

अब आपके द्वारा सेलेक्ट कि हुई फाइल बिना Recycle Bin में जाये Permanently Delete हो जाएगी|

Method: #2-

Recycle Bin Configure करने के द्वारा:-

  • सबसे पहले Recycle Bin आइकॉन पर Right Click कीजिये! और Properties के ऑप्शन को सेलेक्ट करें!
  • अब Don’t move files to the Recycle Bin, Remove files immediately when deleted. के ऑप्शन को Tick कर दें!
  • अब लास्ट में OK करदें!

अब इस सेटिंग के बाद आप कोई भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करेंगे तो वो बिना Recycle Bin में गये Permanently Delete हो जाएगी|

आप ऊपर दिए गये दोनों Method में से किसी को भी Follow करके बिना Recycle Bin में भेजे किसी भी File या Folders को Permanently Delete कर सकते हैं!

निष्कर्ष (Conclusion):-

आज आपने फाइल को बिना रीसायकल बिन में भेजे परमानेंटली डिलीट करना सीखे हैं! उम्मीद करती हूँ आप लोगो को समझ आ गया होगा! दोस्तों अगर आप लोगो को ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये! और अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरुर बताइयेगा!

धन्यवाद/Thanks

अदृश्य तरीके से डेटा रखे सेव

आपका कंप्यूटर Male ya Female?

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाये?

MS Word क्या होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *