यह लाख टके का सवाल है कि सबसे अच्छा कंप्यूटर कैसा होता है और कितने का मिलता है! हर उपयोगकर्ता इसका अलग-अलग जवाब दे सकता है! जिसको पढ़ाई के काम के लिए चाहिए उसका जवाब अलग होगा! जिन्हें गेमिंग के लिए चाहिए उसका जवाब अलग होगा! जिसको आफिस के लिए चाहिए उसका जवाब जाहिर सी बात है अलग होगा! जिसको इण्टरटेनमेन्ट के लिए चाहिए, निश्चित रूप से उसका जवाब कुछ अलग ही होगा! लेकिन वास्तव में कोई भी कम्प्यूटर सबसे अच्छा कम्प्यूटर नहीं होता है! और किसी कम्प्यूटर की अन्तिम कीमत तय नहीं की जा सकती।
क्यूकि कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाले कम्पोनेन्ट के दाम हर साल गिरती जा रही है! ऐसे में आप सामान्य सा पैसा खर्च कर के भी अच्छा और ब्राण्डेड कम्प्यूर तैयार करा सकते है! अब तो असेम्बल्ड कम्प्यूटर बनाने वाले भी 3 से 5 साल की गारण्टी बड़े मजे में दे रहे है।
यहा पर हम आपको सबसे अच्छा कम्प्यूटर बताने जा रहे है! लेकिन आपको सबसे पहले अपने बजट और जरूरतो को ध्यान रखना होगा! CPU से लेकर माॅनिटर, हार्ड ड्राइव, रैम, मदरबोर्ड, कैबिनेट, ग्राफिक्स कार्ड, की-बोर्ड, माउस इत्यादी चीजे अनिवार्य है! लेकिन इनकी छमता और कीमत की रेंज काफी बड़ी है! इसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से साफ्टवेयर खरीदेते है, जिसका खर्च अलग होता है।
बजट कंप्यूटर (Budget Computer)
सबसे पहले बात करते हैं बजट कंप्यूटर की यानी सबसे सस्ता कंप्यूटर की जिसका इस्तेमाल आम उपयोगकर्ता करते हैं।
बजट कंप्यूटर या सस्ता कंप्यूटर इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप खराब या कम क्षमता वाला कंप्यूटर खरीदे! कम बजट वाले कंप्यूटर भी काफी अच्छा कंप्यूटर हैं! कम कीमत में भी आज ऐसे तमाम हार्डवेयर मिल जाते हैं जो, किसी भी आम उपयोगकर्ता के लिए जरूरी होता है।
तथा इसमें आम उपयोगकर्ता के लिए चलाए जाने वाले सभी जरूरत के सॉफ्टवेयर आसानी से चल जाता है।
बजट कंप्यूटरों में आमतौर पर निम्नलिखित सुविधाएं होती हैं:
1. प्रोसेसर: ये कंप्यूटर आमतौर पर कम पावर वाले प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिससे कंप्यूटर की कार्यक्षमता कम होती है! ये प्रोसेसर बेसिक कार्यों के लिए उपयुक्त होते हैं, जैसे वर्ड प्रोसेसिंग, वेब ब्राउज़िंग, ईमेल आदि।
2. रैम (RAM): बजट कंप्यूटर में आमतौर पर कम रैम होती है! जिससे कंप्यूटर की प्रदर्शन क्षमता पर प्रभाव पड़ सकता है! यहां भी यह ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि बेसिक कार्यों के लिए कम रैम पर्याप्त होती है! लेकिन अधिकांश गहरी एवं महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अधिक रैम की आवश्यकता होती है।
3. स्टोरेज: बजट कंप्यूटरों में आमतौर पर कम स्टोरेज स्पेस होती है! जिससे आपको कंप्यूटर में कम संग्रह कर सकते होता है! यहां पर सामान्यतः हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) के स्थान पर इक्विवेलेंट तकनीकी विकल्प, जैसे की सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) उपयोग किए जाते हैं।
4. ग्राफिक्स: बजट कंप्यूटरों में आमतौर पर इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड होता है, जो कि गेमिंग या ग्राफिक्स आधारित कार्यों के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है। इसलिए, इंटेंशनल ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।
5. ऑपरेटिंग सिस्टम: बजट कंप्यूटरों में आमतौर पर प्री-इंस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जैसे कि विंडोज़ या लिनक्स।
यदि आपके पास कुछ कंप्यूटिंग कार्यों के लिए आवश्यकताएं हैं, जो अधिक प्रोसेसिंग पावर, रैम या ग्राफिक्स की आवश्यकता परिभाषित करती हैं, तो आपको बजट कंप्यूटर की जगह मध्यम रेंज या हाई-एंड कंप्यूटर का विचार करना चाहिए। लेकिन, यदि आपको केवल सामान्य उपयोग के लिए एक कंप्यूटर की आवश्यकता है और बजट में रहना चाहते हैं, तो बजट कंप्यूटर एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है।
बजट कम्प्यूटर का रेंज सामान्यत 20000 से लेकर 30000 तक का होता है! जिसमें आप जनरल के सारे कार्य बड़े ही आसानी से कर सकते है!
गेमिंग कंप्यूटर (Gaming Computer)
अब से कुछ साल पहले भारत में गेमिंग कम्प्यूटर का बहुत ज्यादा डिमांड नहीं था! इसलिए ज्यादा ब्राण्ड भी इस फिल्ड में नहीं है! ब्राण्डेड कम्प्यूटर नहीं होने के कारण इस फिल्ड में असेम्बल्ड कम्प्यूटर की ज्यादा बड़ी मार्केट है! गेमिंग कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाले ज्यादातार कम्पोनेन्ट बड़ी ही आसानी से मार्केट में मिल जाते है! इसलिए इसे अब असेम्बल करना अब ज्यादा मुश्लिक का कार्य नहीं रह गया है।
गेमिंग कम्प्यूटर के लिए आपको कम से कम Intel I5 10gen के प्रोसेसर से आपको शुरूआत करनी चाहिए! मदरबोर्ड और रैम भी सामान्य कम्प्यूटर के मुकाबले लगभग 3 गुना ज्यादा कीमत के होगे।
गेमिंग कम्प्यूटर के लिए आपके पास कम से कम 1TB का हार्डडिस्क होना चाहिए! आजकल के गेम्स की साइजे काफी बड़ी होती है! हो सके तो आपको 2 हार्डडिस्क के बारे में सोचना चाहिए! गेमिंग पीसी का कीमत बढ़ा देने वाला सबसे महंगा कंपोनेन्ट ग्राफिक्स कार्ड है! इसलिए आपको सबसे आधुनिक जीपीयू पर भरोसा करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त गेमिंग कम्प्यूटर के माउस और कीबोर्ड भी काफी अच्छे होने चाहिए, हो सके तो आप मैकेनकिल कीबोर्ड और माउस की तरफ भी जा सकते है! जिसमें आपको त्ळठ कलर के साथ भी कम्प्यूटर और माउस मिल जाते है।
अब आखिरी में माॅनिटर की बात आती है, जिसमें आपको कम से कम 24 इंच का फुल एचडी माॅनिटर की जरूरत होगी! जिसकी Refrase Rate 165hrz और Response Time 1ms होना चाहिए।
कुल मिलाकर अगर आप एक अच्छा गेमिंग कंप्यूटर बनवाना चाहते है तो, 1 लाख रूपये आर सामान्य क्षमता का बनवाना चाहते है तो 80000 में बन पायेगे।
होम एंटरटेनमेंट कंप्यूटर (Home Entertainment Computer)
घरेलू कम्प्यूटर मनोरंजन के उद्देश्य से लगभग उसी कीमत में मिलेगा जिस किमत में आपको गेमिंग कम्प्यूटर मिलता है। चूंकि होम एंटरटेनमेंट का मतलब हाई डेफिनेशन एंटरटेनमेंट है, इसलिए सबसे पहली जरूरत एक बड़े माॅनिटर की जो लगभग 32 इंच का हो।
इसके लिए उपयुक्त प्रोसेसर आई 5 या आई 7 हो सकता है। रैम की छमता की बात करे तो कम से कम 8 जीबी का रैम 3200 मेगाहर्ट्ज के साथ उपयोग ज्यादा बेहतर परफारमेंस साबित होगा।
इसके साथ आपको इसमें ग्राफीक्स कार्ड गेमिंग की तुलना में न्यूनतम प्रयोग कर सकते है। चूंकि आपने यह कंप्यूटर मनोरंजन के लिए बनवाया है तो जाहिर सी बात है कि आपके इस काम के लिए की-बोड और माउस वायरलैस हों ताकि आप आराम से कही बैठकर मनोरंजन कर सके।
कमेंट करके जरुर बताइए आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा ?