प्रोसेसर क्या होता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज हम जानेंगे की प्रोसेसर क्या होता है? Computer, Laptop, Tab, Smartphone आदि इन सब चीजों का प्रोसेसर के बिना कोई वजूद ही नही है! Processor के बिना ये सारी चीजें डब्बे के समान है! हम कंप्यूटर को Instructions देते हैं तो, वो Processor की मदद से ही उसे प्रोसेस करता है! और अगर जब प्रोसेसर ही नही रहेगा तो कंप्यूटर उसे प्रोसेस कैसे करेगा! प्रोसेसर को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है! इसे हम CPU के नाम से जानते हैं! CPU का फुल-फॉर्म Central Processing Unit होता है! कंप्यूटर में Calculation से लेकर Hardware और Software तक का काम भी, Processor ही करता है!

आज हम जानेंगे कि प्रोसेसर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं, इसका इतिहास क्या है?, प्रोसेसर की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है |

प्रोसेसर क्या होता है:-

प्रोसेसर क्या होता है, प्रोसेसर को आप कंप्यूटर का दिल, जिगर, फेफड़ा जो भी कह लो सब कुछ जायज है! इसे कंप्यूटर का मस्तिस्क भी कहा जाता है| Processor, कंप्यूटर में बहुत अहम भूमिका निभाता है! यह, कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूण अंग है! कंप्यूटर के अन्दर सारी क्रियाए प्रोसेसर के मदद से ही होती हैं! प्रोसेसर ही कंप्यूटर की सारी गतिविधियों को proper (सही तरीके) से कंट्रोल किये हुए है! ये एक Square Shaped device है! Processor में कई connectors निचे निकले हुए होते हैं!

जैसाकि आप सब तो जानते ही होंगे की, Computer या Mobile जादा देर तक Use करने से गर्म हो जाता है! लेकिन क्या आप जानते हैं की ये गर्म क्यों हो जाता है? यह प्रोसेसर के अधिक Usage के कारण होता है! इसलिए इसे ठंडा करने के लिए Heat Sink और Fan ऊपर लगा होता है! आपको बता दे कि Processor बहुत ही नाजुक सी चीज़ होती है! इसलिए इसे Motherboard में बहुत ध्यान से लगाना चाहिए! ये बहुत प्रकार के होते हैं जैसे की Intel के Processor i3, i5 और i7 हैं! तो आएये जानते है, प्रोसेसर क्या होता है|

प्रोसेसर के प्रकार (Types of Processor):-

वैसे तो प्रोसेसर कई प्रकार के होते हैं! बदलते समय के साथ-साथ उनमे सुधार (Improvements) होते गए और प्रोसेसर की Capacity और Power दोनों ही बढती गयी! अलग-अलग Profession के लिए अलग-अलग प्रोसेसर होता है! इसलिए अपने Profession के according, Processor का चयन करना चाहिए और उसके अनुसार program करना जरुरी है| Processor के प्रमुख निर्माता AMD और Intel है |

जी हम आपको बता दें की Intel का 4(86) intel के 3(86) से तेज है! जबसे Pentium Processor को लाया गया, सभी प्रोसेसर का नाम Duron, Celeron, Pentium और Athlon रखा गया है! अलग-अलग प्रकार के प्रोसेसर अलग अलग Specifications में निर्मित होते हैं! जैसे (6)4 bit और (3)2 bit अधिकतम Speed और flexibility के साथ बना है! प्रोसेसर के प्रमुख प्रकारों को Single-Core, Dual-Core, Quad-Core, Hexa Core, Octa-Core, and Deca Core processor के रूप में बाटा गया है|

1. Single Core Processor :-

यह सबसे पुराना प्रोसेसर है जो अधिकतर Personal और Official कंप्यूटरों में उपलब्ध होता है! इसकी Capacity और Power अधिक नही है! यह एक समय में एक ही instructions को Follow कर सकता है! यह Multi-Tasking के लिए उचित नही है! अगर आपने एक ऑपरेशन Start किया, और दूसरा ऑपरेशन Start कर दिया तो इसकी Performance में काफी गिरावट होती है |

2. Dual- Core Processor :-

यह एक Single Processor है जिसमे दो मजबूत कोर और एक की तरह कम करने वाले Dual CPU जैसे कार्य शामिल हैं! यह सिंगल-कोर प्रोसेसर की अपेक्षा काफी अच्छा और सुलभ है इसकी Multi-tasking efficiency अच्छी होती है! इसका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के लिए, रनिंग प्रोग्राम और ऑपरेटिंग सिस्टम में एक अद्वितीय कोड होना चाहिये, जिसे Multi threading technology कहते हैं |

3. Quad- Core Processor :-

Quad-Core Processor एक सीपीयू पर चार कोर के साथ कई कोर सीपीयू सुविधाओ और डिजाईन का एक Refined मॉडल है! यह आम प्रोसेसर से बेहतर काम करते हैं, जैसे सिंगल कोर प्रोसेसर एक समय में एक ही काम कर सकता है! परन्तु Quad core processor एक समय में चार अलग-अलग काम कर सकता है! Dual-core सीपीयू के सामान कोर के बीच workload को विभाजित करता है, और Quad-core प्रभावी मल्टीटास्किंग के लिए सक्षम बनता है| यह प्रोसेसर Gamer, Youtuber, Blogger आदि लोगो के लिए काफी अच्छा है क्युकी उनका नाम मल्टीटास्किंग वाला होता है और एक साथ कई ऑपरेशन ऑपरेट करने पड़ते हैं|

4. Hexa Core Processor :-

जिस प्रोसेसर चिप के अन्दर 6 Core लगे होते हैं उसे Hexa Core Processor कहते हैं, यह Multiple Core Processor होता है! यह Quad Core, Dual Core Processor की तुलना में काफी तेज काम करता है| पर्सनल कंप्यूटर के यूजर्स के लिए हेक्सा कोर के प्रोसेसर काफी बेहतर है! अब Intel को Intel Core i7 के साथ 2010 में हेक्सा कोर प्रोसेसर के साथ लोंच किया गया था| जानकारी के लिए बता दें की आजकल स्मार्टफोन हेक्सा कोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, जिसमे I phone 13, Mi10T जैसे फोन आते हैं

5. Octa- Core Processor :-

Octa Processor चिप के अन्दर 8 कोर लगे होते हैं! मल्टीटास्किंग के दौरान ये प्रोसेसर तेजी से काम करता है! Octa-Cor Processor में quad Cor processor का एक dual set होता है जो विभिन्न प्रकार के बीच विभिन्न गतिविधियों को विभाजित करता है| यदि कोई Emergency या Requirement होती है, तो कोर के तेजी से चार सेट शुरू हो जाते हैं! संक्षिप्त में कहे तो Octa-Core Processor Perfectly ड्यूल कोर के साथ defined हैं|

6. Deca-Core Processor :-

यह एक बार में कई काम करने में सक्षम होता है और 10 कोर होने की वजह से इसकी स्पीड और Performance भी अच्छी होती है! जिस प्रोसेसर में जितना जादा कोर होता है वो प्रोसेसर उतना ही अच्छा होता है, उसकी Speed और Performance काफी बेहतर होती है! डेका कोर से बने किसी भी Device को खरीदना काफी Efficient है! यह दुसरे प्रोसेसर की तुलना में काफी fast है और मल्टीटास्किंग में भी काफी अच्छा है! डेका कोर प्रोसेसर अपनी efficiency, performance के कारण काफी प्रचलित है|

प्रोसेसर का इतिहास (History of Processor):-

Moore Law के आधार पर कंप्यूटर प्रोसेसर का विकास वर्ष 1971 में हुआ था! इंटेल जो की आज Tech Giant है, इसने ही दुनिया में सबसे पहला सिंगल चिप माइक्रोप्रोसेसर(Single Chip Microprocessor) बनाया था, जो की Intel के Engineers Federico Fagging, Ted Hoff और Stan Mazo द्वारा बनाया गया था!

कंप्यूटर हमारे जीवन में बहुत उपयोगी बन चूका है! आज कल दुनिया में लगभग सभी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं! लेकिन क्या आप जानते हैं की सबसे पहले कंप्यूटर का इस्तेमाल कब किया गया था? अगर नही जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं की कंप्यूटर का इस्तेमाल सबसे पहले कब किया गया था?

कंप्यूटर का इस्तेमाल सबसे पहले वर्ष 1946 में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में किया गया था! इसमें ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) प्रोसेसर लगा था! एलन ट्यूरिंग और जॉन वान न्यूमैन ने अपने टीमो के साथ Reprogramming Feature(जो आज इतने व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है) इसे भी पेश किया था| आधुनिक कंप्यूटरों का आधार वान न्यूमैन को कहा जाता है |

पहले Micro Processor के विकास से- Intel के 4004 से नवीनतम तक-माइक्रोप्रोसेसरों ने एक लम्बा सफर तय किया है! आइये हम सब, अब तक की कहानी पर नजर डालते हैं| प्रोसेसर क्या होता है

Intel 4004 (1971) :-

Intel 4004 प्रोसेसर पहला CPU था, जिसे इंटीग्रेटेड सर्किट्स और 2300 ट्रांजिस्टर्स की मदद से बनाया गया था! इसे 15 नवम्बर 1971 को लांच किया गया था! इंटेल के पहले प्रोसेसर को 50 साल पुरे हो चुके हैं! यह कमर्शियली उपलब्ध कराया गया कम्पनी का पहला सिंगल चिप पर बेस्ड माइक्रोप्रोसेसर था! इसका आकार उंगलियों के नाख़ून जितना था! इसमें 16 पिंस थी यह 740 KHZ की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड पर कम करता था और इसमें एक सेकेंड में 92600 INSTRUCTIONS को प्रोसेस करने की क्षमता थी|

Intel 8008 (1972) :-

Intel 8008 को अप्रैल 1972में लॉन्च किया गया था, यह 3500 ट्रांजिस्टर से बना था लेकिन यह Intel 4004 कि तुलना में slow था! इसे MCS-8 के नाम से भी जाना जाता है! इसे विकसित CTC के विक्टर पुअर, हैरी पाइल, intel के टेड हाफ, फगिन, स्टेनली माजोर और हैल फेनी द्वारा किया गया था!

पहली बार इसका उपयोग पर्सनल कंप्यूटर, माइक्रोल और एससीईएलबीआई में किया गया था! इसकी क्लॉक कि Speed 0.5 मेगाहर्ट्ज थी जिसमे instructions की कुल संख्या 48 थी|

Intel 8008 (1974) :-

Intel 8008 को अप्रैल 1974 में लॉन्च किया गया था, यह 6000 ट्रांजिस्टर से बना था! इसका उपयोग कंप्यूटर MITS Altair 8800 और IMSAI 8080 में किया गया था! Space Invaders Game ने भी मुख्य प्रोसेसर के रूप में 8080 का उपयोग किया था| इसकी क्लॉक कि स्पीड बढ़कर 2 मेगाहर्ट्ज हो गयी, इसे NMOS तकनीक पर बनाया गया था! इसे Faggin, Mazor और Masatoshi Shima द्वारा विकसित किया गया था!

मोटोरोला 6800 (1974):-

Motorola द्वारा विकसित इस प्रोसेसर में कोई input/Output पोर्ट नही था! HCF मोटोरोला द्वारा पहली बार विकसित कि गयी एक स्व-परिक्षण सुविधा है! यह पहली बार था कि HCF (Halth and Catch Fire) Opcode का उपयोग किया गया था, जिसने प्रोसेसर को रिसेट होने तक unresponsive बना दिया! इसकी clock कि speed केवल 2 मेगाहर्ट्ज थी जिसमे instructions सेट 72 Instructions से युक्त था|

Intel 8085 (1977) :-

इसे 6500 ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया थाऔर इसमें nMOS technology का इस्तेमक किया गया था! NASA और ESA अंतरिक्ष अभियानों में radiation-hardened version का उपयोग किया गया था! यह पहली बार था जब वान न्यूमैन का उपयोग किया गया था| अब तक विकसित किये गये अन्य प्रोसेसर के विपरीत यह एक microcontroller के रूप में भी इस्तेमाल किया गया था जो +5V आपूर्ति पर काम कर रहा था|

Intel 8086 (1978) :-

इसका सबसे पहले माइक्रो कंप्यूटर Mycron 2000 में उपयोग किया गया था! इसकी Clock की Speed 10 मेगाहर्ट्ज थी! Architecture के लिए स्टीफन पी. मोर्स और ब्रूस रेवेनेल भी Development Team में शामिल थें! विलियम पोहलमैन Project Manager और तर्क जिम मैकविट, जॉन बेलिस द्वारा Design किया गया था|

Intel 8088 (1979) :-

Intel 8088 को 1जुलाई 1979 को लॉन्च किया गया था! यह एक नई HMOS तकनीक पर आधारित था! इसकी design की गयी Frequency 10 मेगाहर्ट्ज थी! यह 40- पिन डीआईपी के साथ-साथ PLCC (प्लास्टिक लिडेड चिप कैरियर) पॅकेजमें आया था! लेकिन डेटा पथ केवल 8-बिट था!

SPARC(1987) :-

इसे 1987 में लॉन्च किया गया था! यह प्रोसेसर Sun Microsystems द्वारा विकसित किया गया था! यह 25610 पिन के साथ 1.8 मिलियन ट्रांजिस्टर से बना था!

TOP500 सूचि रेटिंग के अनुसार Fujitsu’s K Computer को दुनिया के सबसे तेज 500 सुपर कंप्यूटरों में नंबर 1 स्थान दिया गया है! इसमें स्पार्क का इस्तेमाल किया गया था! इसकी clock speed 40 मेगाहर्ट्ज थी!

Am386(1991) :-

इसे 1991 में लॉन्च किया गया था! यह 40 मेगाहर्ट्ज और 32-बिट डेटा bus की clock speed के साथ, प्रोसेसर इंटेल का एक प्रतियोगी था! इस AMD (Advanced Micro Devices) प्रोसेसर में इंटेल 80386 वर्जन x 86 प्रोसेसर से काफी समानता थी AMD की Floating Point Unit की Performance ने इसे कई निर्माताओं के लिए दूसरा सबसे अच्छा Option बना दिया |

Pentium Processor (1993):-

यह पहला Superscalar x86 Microarchitecture था जो एक साथ दो Instructions को Execute कर सकता था, यह प्रोसेसर को Speed डेटा था और कंप्यूटिंग Time को कम करता था |

इसे 22 मार्च 1993 को लॉन्च किया गया था! यह दो मॉडलों, 60- मेगाहर्ट्ज clock speed के साथ 510 पिन version और 66 मेगाहर्ट्ज की Clock Speed के साथ 567-पिन version में आया था! इसे 3.1 मिलियन ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया था! यह प्रोसेसर उस समय के निर्माण किये गए प्रोसेसर जो कंप्यूटर में उपयोग किये जाते थें उन सब से Advanced Processor था|

Pentium Pro (1995):-

यह Pentium II Series का पहला प्रोसेसर था! इस प्रोसेसर को बनाने में लगभग 5.5 मिलियन ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था! इसे 200 मेगाहर्ट्ज की Clock Speed के साथ, इसे क्वाड के साथ-साथ ड्यूल प्रोसेसर में चलने के लिए बनाया गया था! यह नवीनतम प्रवेश एक Unconventional MCM (Ceramic Multi-Chip Module) 387 पिन में आया था! इसमें MMX Instruction सेट नही था|

इस प्रोसेसर का उपयोग ASCI Red में किया गया था|

Pentium II (1997):-

Pentium II 7 मई 1997 को लॉन्च किया गया था! इसकी clock Speed को धीरे -धीरे बढाया गया और प्रत्येक मॉडल को 450 मेगाहर्ट्ज तक लॉन्च किया गया| यह कंप्यूटर निर्माताओं के लिये सिमित स्थान में उपयोग करने योग्य है |

इस Family के तहत विभिन्न प्रोसेसर लॉन्च किये गये :

  1. Klamath (233 और 266 मेगाहर्ट्ज)
  2. Pentium II Overdrive (300 या 333 मेगाहर्ट्ज)
  3. Tonga (पहला मोबाइल पेंटियम II)
  4. Dixon (सबसे तेज पेंटियम II माना जाता है)

Pentium III (1999):-

इसे 26 फरवरी 1999 को लॉन्च किया गया था! यह पिछले मॉडल से Advance था! Pentium II की तरह ही इस प्रोसेसर को Celeron (Low-End Version) और Xcon (High-End Version) में लॉन्च किया गया था|

इसकी Clock Speed 450 मेगाहर्ट्ज थी! इसे 9.5 मिलियन ट्रांजिस्टरो के उपयोग से बनाया गया था!

Athlon (1999):-

Athlon 1999 एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोसेसर है, जो एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) द्वारा 1999 में उत्पन्न किया गया था। यह प्रोसेसर उस समय के मुकाबले बहुत तेज़ और शक्तिशाली था। यह प्रोसेसर 32-बिट आर्किटेक्चर के साथ आता था और इसका उपयोग डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए किया जाता था।

इसे एक Unique PGA (Pin Grid Aray) 453-पिन पैकेजिंग में पैक किया गया था! यह 1 गीगाहर्टज की गति तक पहुचने वाला पहला प्रोसेसर था| इसे 37 मिलियन ट्रांजिस्टर का उपयोग करके बनाया गया था|

Pentium IV (2000):-

Market में इंटेल का नया Single Core Processor Family पेंटियम IV प्रोसेसर था जो 1.3 गीगाहर्ट्ज से 3.08 गीगाहर्ट्ज के बीच Clock Speed हासिल की थी|

पेंटियम IV (Pentium IV) एक माइक्रोप्रोसेसर है जो इंटेल द्वारा विकसित किया गया था और 2000 में जारी किया गया था। यह पेंटियम III का उत्तरदायी था और मल्टीमीडिया और इंटरनेट संबंधित कार्यों के लिए तेज प्रदर्शन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

पेंटियम IV प्रोसेसर नेटबर्स्ट माइक्रोआर्किटेक्चर पर आधारित था, जो उच्च घड़ी दरों और मल्टीमीडिया डेटा की अधिक अच्छी प्रोसेसिंग की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इसे शुरुआती रूप से 1.5 जीएचज़ की घड़ी दर के साथ जारी किया गया था, और बाद में संस्करणों में 3.8 जीएचज़ की गति तक पहुंच गई।

इसकी उच्च घड़ी दरों के बावजूद, पेंटियम IV को कुछ क्षेत्रों में इसके पूर्वज पेंटियम III की तुलना में निचले प्रदर्शन के लिए आलोचना की गई, इससे इंटेल ने पेंटियम एम पर ध्यान केंद्रित किया और अंततः कोर श्रृंखला के प्रोसेसरों पर ध्यान केंद्रित किये|

सैंडी ब्रिज (Sandy Bridge) :-

यह इंटेल Microarchitecture- Based Products 2011 में लॉन्च किये गए थे! इसमें 32-नैनोमीटर डाई मैन्युफैक्चरिंग हासिल की है! इसमें Intel Quick Syne शामिल है जो विडियो एन्कोडिंग और डिकोडिंग के लिये एक Hardware Supporter है @!

सैंडी ब्रिज प्रोसेसर एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोसेसर है जो बहुत छोटे उपयोगकर्ता डिवाइस में इस्तेमाल होता है। यह प्रकार का प्रोसेसर निम्नलिखित कार्यों के लिए बनाया गया है:

  1. ईमेल
  2. वेब ब्राउज़िंग
  3. सामान्य ऑफिस कार्य
  4. सामान्य डेटा प्रोसेसिंग
  5. संगीत और वीडियो चलाना

इस प्रकार के प्रोसेसर में आमतौर पर 32 बिट का एक संचार बस और न्यूनतम संग्रह संभावना होती है। इसलिए, इस प्रकार के प्रोसेसर का उपयोग सामान्य उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है जो निम्नलिखित कार्यों के लिए अपने कंप्यूटर का उपयोग करते हैं:

  1. नोटपैड और इंटरनेट कैफे कंप्यूटर
  2. स्मार्टफोन और टैबलेट्स
  3. मीडिया सर्वर
  4. सामान्य घरेलू उपयोग के लिए कंप्यूटर

सैंडी ब्रिज प्रोसेसर छोटे आकार और कम ऊर्जा खपत के कारण बत्तियों और बैटरी से चलने वाले उपकरणों में आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं।

Processor में Clock Speed का क्या मतलब होता है ?

प्रोसेसर क्लॉक स्पीड, प्रोसेसर की क्षमता को निर्धारित करने वाली एक मात्रा होती है जो उपयोगकर्ता को पता लगाने में मदद करती है कि प्रोसेसर कितनी तेजी से काम कर सकता है। क्लॉक स्पीड का माप गिगाहर्ट्ज (GHz) में किया जाता है और यह प्रोसेसर के हर सेकंड में कितने कार्य होने की क्षमता रखता है। अधिक क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर अधिक तेजी से काम कर सकते हैं, जबकि कम क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर अधिक महंगे होते हैं लेकिन कम क्षमता वाले होते हैं।

Processor में Core क्या होता है ?

Processor Core, प्रोसेसर के मुख्य भागों में से एक होता है जो कंप्यूटर के त्वरित कामों को संचालित करता है। Core में संगठित रूप से कुछ संगणक प्रोसेसिंग इकाइयां (CPU) होती हैं, जो समान समय में कई टास्क को संचालित करती हैं।

एक सिंगल कोर प्रोसेसर के लिए अधिकतर कामों के लिए पर्याप्त होता है, लेकिन बहु-कोर प्रोसेसर में कई कोर होते हैं जो अधिक कंप्यूटिंग पावर और त्वरितता प्रदान करते हैं। कोर की संख्या के साथ-साथ, प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड, कैश, और अन्य विशेषताओं को भी ध्यान में रखना अति महत्वपूर्ण होता है जब आप एक प्रोसेसर की तुलना करते हैं।

Processor में nm का क्या मतलब है ?

इस तकनीकी शब्द NM (नैनोमीटर) का मतलब होता है, यह प्रोसेसर के स्केल को निर्दिष्ट करता है जो प्रोसेसर चिप के संदर्भ में होता है। यह उपयोगकर्ता को पता लगाने में मदद करता है कि प्रोसेसर कितना संघटित है और यह कितना कम विद्युत ऊर्जा खपत करता है।

जब हम कहते हैं कि एक प्रोसेसर 14 नैनोमीटर या 7 नैनोमीटर तकनीक के साथ बनाया गया है, तो इसका मतलब है कि प्रोसेसर के ट्रांजिस्टर (जो आपके कंप्यूटर की गति को नियंत्रित करते हैं) का आकार नैनोमीटर में निर्दिष्ट किया जाता है। इस प्रकार, नैनोमीटर आकार के साथ बनाए गए प्रोसेसर अधिक तेज होते हैं और तथ्य संचार की गति में अधिक सुविधा प्रदान करते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष):-

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने अप लोगो को Processor के बारे में पूरी जानकारी दी और मै आशा करती हु आप लोगो को इस Computer Term के बारे में समझ आ गया होगा! मै आप सभी पाठको से गुजारिश करती हु कि आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस ,रिश्तेदारों अपने मित्रो में Share करें, मुझे आप लोगो के सहयोग की आवश्यकता है जिससे मै और भी नई जानकारी आप लोगो तक पंहुचा सकू|

आज आपने क्या सीखा?

मै हमेशा यही कोशिश करती हु की मै अपने Readers (पाठको) कि हर तरह से हेल्प करू, यदि आप लोगो को कोई भी Doubt है तो आप मुझसे बेझिझक पूछ सकते हैं, मै निश्चित ही उन Doubts को Clear करने की कोशिश करुँगी|

आपको यह लेख, प्रोसेसर क्या होता है, प्रोसेसर के प्रकार, प्रोसेसर का इतिहास, प्रोसेसर में कोर क्या होता है, प्रोसेसर में nm का क्या मतलब होता है कैसा लगा हमे Comment लिखकर जरुर बताये ताकि हमे भी आपके विचारो से कुछ सिखने का मौका मिले | मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram पर जरुर Share करें |

कंप्यूटर क्या है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

9 Replies to “प्रोसेसर क्या होता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *